*पीएम मोदी के ट्रांजिट कार्यक्रम के लिए कुशीनगर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, कसया में रहेगा रूट डायवर्जन*जिला संवाददाता कुशीनगर/ चंद्रकिशोर जायसवाल*कसया-कुशीनगर।* शुक्रवार को पीएम मोदी के बिहार दौरे के तय कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। डीएम ने एसपीजी के साथ पीएम की सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया है।मंगलवार की शाम को एसपीजी के साथ डीएम, एसपी की बैठक के बाद बुधवार को पीएम की सभा को लेकर पूरा प्रशासन अलर्ट है।पुलिसकर्मियों को ब्रीफ कर सुरक्षा को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी। इसमें राजस्वकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि न केवल एयरपोर्ट बल्कि यहां से बुद्ध के मुख्य मंदिर तक भी सुरक्षा को लेकर तैयारियां हो रही है। 20 मिनट प्रधानमंत्री एयरपोर्ट रूकेंगे और पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे।जिले में 20 जून को पीएम मोदी के आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर रात-दिन तैयारी चल रही है। बताया जा रहा कि पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर शहर में नजर आनेवाले हर नए चेहरे पर जांच एजेंसियों की पैनी निगाहें लगी हुई हैं। इसके अलावा कुशीनगर पुलिस ने एयरपोर्ट के आसपास डाइवर्जन लागू कर दिया है।चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। एयरपोर्ट से लेकर आस-पास के इलाके में करीब 500 पुलिस फोर्स की तैनाती किए जाने की बात सामने आ रही है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, एयरपोर्ट के एक-एक इंच जमीन का स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने निरीक्षण करना शुरू कर दिया है।इसी क्रम में एसपीजी की टीम बुधवार को एयरपोर्ट का बारीकी से मुआयना की। इधर, एसपीजी के आने के साथ ही आम लोगों का एयरपोर्ट और उसके आस-पास के इलाके में अनाधिकृत रूप से प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।बताया जा रहा कि पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए विगत कई दिनों से आइबी व स्पेशल ब्रांच के अधिकारी भी रेलवे स्टेशन की जांच कर रहे हैं। एयरपोर्ट के अंदर और बाहर तथा सड़कों के किनारे उगी झाड़ियों की सफाई कराई जा रही है। इसके लिए दो ब्लॉक के सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।*रूट डायवर्जन*एयरपोर्ट पर आगमन को लेकर कुशीनगर व कसया में रूट डायवर्जन किया गया है। समय सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा। इसके लिए 50 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। पडरौना की ओर से गोरखपुर जाने वाले कामर्शियल वाहन (ट्रक, ट्रेलर, डीसीएम, टैक्टर ट्राली, ट्राला इत्यादि) पडरौना, बैरियां काटा, सपहा नहर, गोपालगढ़ (एनएच 28) होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।गोरखपुर, हाटा, कसया होकर पडरौना की तरफ आने वाले सभी कामर्शियल वाहन (ट्रक, ट्रेलर, डीसीएम, टैक्टर ट्राली-ट्राला इत्यादि) गोपालगढ़ (एनएच28) सपहा नहर, बैरिया काटा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएंगे। भलुही मदारी पट्टी चौराहे से सभी प्रकार के प्राईवेट वाहन (चारपहिया, दोपहिया इत्यादि) एयरपोर्ट की तरफ पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। एयरपोर्ट कट (मैक्स हास्पिटल के पास) नियर विशुनपुरा कट से सभी प्रकार के प्राईवेट वाहन ( दोपहिया चारपहिया ) एयरपोर्ट की तरफ पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।कसया, फाजिलनगर और तमकुही में बनाए गए सेफ हाउस प्रधानमंत्री के ट्रांजिट विजिट कार्यक्रम को देखते हुए एयरपोर्ट से लेकर बिहार के नजदीक के इलाके में कसया, फाजिलनगर और तमकुहीराज सीएचसी में सेफ हाउस बनाया गया है। जहां एसपीजी के अधिकारियों ने बुधवार को दौरा किया। यहां प्रधानमंत्री का ब्लड ग्रुप सहित उनके सुरक्षा के लिए टीम सक्रिय रहेगी। इसके अलावा जिला अस्पताल में भी प्रधानमंत्री के सुरक्षा को लेकर व्यवस्था की गई है। एयरपोर्ट पर एक एंबुलेंस और पुलिस टीम मौजूद रहेगी।दो दिन ड्रोन प्रतिबंधित क्षेत्र रहेगा कुशीनगर का इलाकासूचना विभाग के अनुसार अपर जिला मजिस्ट्रेट वैभव मिश्रा ने आदेश निर्गत किया गया है कि एयरपोर्ट के 15 किमी के दायरे में 19 एवं 20 को किसी प्रकार के ड्रोन को पूर्ण रूप से सुरक्षा दृष्टिकोण से प्रतिबंधित किया है।इसमें किसी भी प्रकार से आदेश का उल्लंघन करने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि 20 जून को बिहार के सिवान में पीएम मोदी का कार्यक्रम है। पीएम मोदी कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वायुसेना के विमान से आएंगे। उसके बाद एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से सिवान के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी लगभग 20 मिनट कुशीनगर एयरपोर्ट पर अपना समय बिताएंगे। यहां वह कुछ बीजेपी नेताओं से भी मिलेंगे।पीएम के ट्रांजिट कार्यक्रम को लेकर तैयारियां चल रही है। एयरपोर्ट पर ब्रीफ किया गया। इसमें पुलिसकर्मियों के अलावा तहसील के कर्मचारी भी शामिल रहे। सभी लोगों को जिम्मेदारी दी गई है
