। मैगलगंज कस्बे में बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रही “सन पैथोलॉजी लैब” को नोडल अधिकारी निशांत गुप्ता द्वारा की गई छापेमारी में सीज कर दिया गया। नोडल अधिकारी ने कस्बे में कई क्लीनिकों और पैथोलॉजी लैबों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें नियमों की अनदेखी सामने आई। निरीक्षण के दौरान कुछ क्लीनिकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया, जबकि एक लैब को सील कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से अवैध रूप से चल रहे मेडिकल संस्थानों में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।.
.तहसील रिपोर्ट दीपक राठौर
