नेशनल आंखें न्यूज़ — हाथरस से बड़ी खबर थाना हाथरस गेट पुलिस की बड़ी कामयाबी! SI अवधेश कुमार की टीम ने जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय से हुई चोरी का सफल अनावरण कर दिया है। 01 आरोपी गिरफ्तार, चोरी किया गया HP लैपटॉप बरामद! घटना का पूरा विवरण:17 फरवरी 2025 को जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय, हाथरस से एक HP लैपटॉप चोरी कर लिया गया था। इस संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आलोक प्रताप श्रीवास्तव ने थाना हाथरस गेट में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा इस गंभीर मामले का शीघ्र अनावरण करने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक को दिए गए थे। SI अवधेश कुमार और उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए 18 जून को एक पुख्ता सूचना के आधार पर रमनपुर रोड पुस्तकालय के पास से आरोपी संजय नागर को गिरफ्तार कर लिया। बरामदगी: आरोपी के कब्जे से चोरी गया HP कंपनी का लैपटॉप (Serial No. 5CD437HX58) बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी का विवरण:नाम: संजय नागरपिता का नाम: स्व. मोर मुकुटस्थायी पता: सीयल खेड़ा नई बस्ती, थाना कोतवाली नगर, जनपद हाथरसवर्तमान पता: जागेश्वर स्कूल के पास, विद्यापति नगर, थाना कोतवाली नगर, हाथरस थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। SI अवधेश कुमार और उनकी टीम को मिली इस सफलता के लिए जनपद में सराहना मिल रही है। जुड़े रहिए नेशनल आंखें न्यूज़ के साथ — हर बड़ी खबर सबसे पहले।हाथरस से राजा पाठक की रिपोर्ट

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image