आज श्री अहमद शेर खान निवासी पलिया तथा समाजवादी पार्टी के स्तंभ राजा खान के घर में शादी के अवसर पर समाजवादी पार्टी के संगठन के अनेकों पदाधिकारी तथा विचारक उपस्थित रहे। नव दम्पति को सुखमय जीवन के लिए कामनाएँ वा आशीर्वाद दिया। सब के दिलों में राज करने वाले हमारे बड़े भाई अशोक कश्यप जी भविष्य के होने वाले 138 विधानसभा निघासन के विधायक भी उपस्थिति रहे

