एक घायलथाना हाथरस गेट क्षेत्र में हुई सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश, मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, भारी मात्रा में असलाह बरामद। घटना का संक्षिप्त विवरण:दिनांक 14 जून 2025 को तहसील सदर के सामने उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवती की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका के पिता श्री राकेश कुमार शर्मा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना हाथरस गेट में मुकदमा दर्ज किया गया।घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त, युवती की भाभी के परिचित बताए जा रहे हैं, जिन्होंने बुलट मोटरसाइकिल से पीछा कर युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। जांच व गिरफ्तारी:पुलिस अधीक्षक श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में एसओजी, सर्विलांस व 5 पुलिस टीमों का गठन किया गया। विवेचना व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त नवीन को पहले ही दयानतपुर नहर पुल से गिरफ्तार किया जा चुका था।इसके पश्चात अभिषेक पुत्र सूरजपाल व भारत पुत्र सुरेशचन्द्र की तलाश जारी थी। 20 जून 2025 को बड़ी सफलता:थाना हाथरस गेट पुलिस को सूचना मिली कि दो संदिग्ध अपाचे बाइक से दयानतपुर नहर पुल की ओर बढ़ रहे हैं। चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में अभियुक्त अभिषेक पैर में गोली लगने से घायल हुआ और गिरफ्तार किया गया। मौके से एक तमंचा 315 बोर, कारतूस व अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई।कांबिंग के दौरान दूसरा अभियुक्त भारत भी दबोचा गया, जिसके कब्जे से भी तमंचा व कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:1. अभिषेक पुत्र सूरजपाल – ग्राम छावा नगरिया, थाना सादाबाद (घायल)2. भारत पुत्र सुरेशचन्द्र – नगला मियाँ, मुरसान रोड, थाना सादाबाद बरामद सामग्री:02 अवैध तमंचे02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस01 अपाचे मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट) गिरफ्तारी करने वाली टीम: प्रभारी निरीक्षक श्री अरविंद कुमार राठी व थाना हाथरस गेट की टीमपुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्त शातिर अपराधी हैं। उनसे आपराधिक इतिहास के संबंध में पूछताछ जारी है और अन्य कानूनी कार्यवाही प्रचलित है।हाथरस से राजा पाठक की रिपोर्ट



