बाराबंकी जिला कारागार का औचक दौराजज, डीएम और एसपी ने बैरकों से लेकर सीसीटीवी तक की जांच कीजिला क्राइम रिपोर्टर विशाल गुप्ता बाराबंकी में जिला कारागार की व्यवस्थाओं का गुरुवार को उच्च स्तरीय निरीक्षण किया गया। जनपद न्यायाधीश प्रतिमा श्रीवास्तव, जिलाधिकारी शंशाक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने सीजेएम सुधा सिंह के साथ पुलिस बल की मौजूदगी में जेल का दौरा किया।अधिकारियों ने जेल की सभी बैरकों का निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम और महिला बैरक की जांच की। 18 से 21 वर्ष के किशोरों के लिए बने किशोर सदन का भी निरीक्षण किया गया।टीम ने कारागार की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। बंदियों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने बंदियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनीं। जिलाधिकारी ने जेल प्रशासन को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं मानकों के अनुसार संचालित की जाएं। उन्होंने कहा कि बंदियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस दौरान कारागार अधीक्षक कुंदन कुमार, जेलर जे.पी. तिवारी और अन्य कारागार कर्मी मौजूद रहे।

