कचरे से ऊर्जा बनाने वाले प्लांट का दौराबाराबंकी डीएम ने सीसीटीवी कैमरे लगाने और वाहनों का रिकॉर्ड रखने के दिए निर्देशजिला क्राइम रिपोर्टर विशाल गुप्ता बाराबंकी के जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने नगर पालिका परिषद क्षेत्र के ग्राम ककरहिया स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर क्षेत्र से कचरा संग्रहण और उसके निष्पादन की जानकारी ली।जिलाधिकारी ने प्लांट की क्षमता और कार्यप्रणाली का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने कूड़े से बनने वाली ईंधन योग्य सामग्री और पुनर्चक्रण योग्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच की।निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्लांट की सुरक्षा के लिए नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। साथ ही कचरा लाने वाले वाहनों का रिकॉर्ड रखने को कहा। उन्होंने कहा कि यह प्लांट स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है।डीएम ने अधिकारियों को प्लांट की कार्यप्रणाली में कोई लापरवाही न बरतने और निरंतर निगरानी के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, नगर पालिका परिषद नवाबगंज के अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला और संबंधित अभियंता मौजूद रहे।

