घायलों को टोल प्लाजा एम्बुलेंस एवं 108 एंबुलेंस द्वारा उपचार के लिए सीएचसी लाया गया जहां से चार घायलों को चिंता जनक हालत में जिला अस्पताल को रेफर कर दिया गया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। बरेली थाना क्षेत्र के बहेड़ी निवासी मोर सिंह पुत्र बलजीत सिंह 40 वर्ष अपने साथ मनजीत पुत्र दालचीनी 16 वर्ष सुनीता पत्नी मूलचंद 26 वर्ष शंकर सिंह 40 वर्ष जंग बहादुर सिंह पुत्र बलजीत 19 वर्ष में मोर सिंह पुत्र बालक सिंह 40 वर्ष प्रसाद चढ़ाने हरिद्वार इनोवा कर से जा रहे थे बृहस्पतिवार की सुबह 6:00 बजे करीब उनकी कार फोर लाइन नगीना धामपुर के बीच ग्राम पुरानी अस्पताल के मोड पर पहुंची तभी इनोवा कर के चालक ने नियंत्रित होकर सवारी भरकर नगीना को जा रहे थ्री व्हीलर को पीछे से टक्कर मार दे टक्कर लगने से इनोवा कर और थ्री व्हीलर सड़क किनारे खड में जा पालते जिसमें इनोवा कर में सवार उपरोक्त सभी श्रद्धालु एवं थ्री व्हीलर में सवार दीपक कुमार पुत्र रामलाल निवासी ग्राम पुरेनी जो रोडवेज में चालाक है ड्यूटी के लिए बिजनौर जाने के लिए नगीना रहा था रेहान पुत्र आफताब 8 वर्ष आफताब पुत्र इसाक निवासी ग्राम तिवारी वे थ्री व्हीलर चालक इरशाद अहमद 55 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना मिलते ही टोल प्लाजा एम्बुलेंस और 108 एंबुलेंस सेवा तत्काल मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इनोवा कर में थ्री व्हीलर से निकलकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगीना लाया गया जहां से थ्री व्हीलर चालक इरशाद अहमद दीपक कुमार रेहान वे आफताब को उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही घायलों के परिजन भी सीएचसी पहुंच गए थे। घटना से घायलों के परिजनों में कोहराम मचा है।






