उनके इंतकाल पर नेताओं, समाजसेवियों और पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया। स्थानीय मोहल्ला सरायमीर निवासी वरिष्ठ पत्रकार राशिद उस्मानी के बड़े भाई नगरपालिका नगीना से रिटायर्ड 78 वर्षीय मुंशी साबिर उस्मानी का बुधवार की शाम इंतकाल हो गया, वे लंबे समय से बीमार चले आ रहे । थे, साबिर उस्मानी 15 जून की शाम को खाना खाते समय अचानक पैरालैसिस की शिकायत हो गई थी, पहले उनका उपचार नगर के प्राइवेट जी के सबसे कराया लेकिन तबीयत में सुधार न होने पर बिजनौर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान बुधवार के शाम 6 बजे उनका इंतकाल हो गया उनके इंतकाल होने से घर परिवार में मोहल्ले में शोक छा गया। मुंशी साबिर उस्मानी 1990 में नगर क्षेत्र की पालिका की सभी चुनयागिया समाप्त कर देने के बाद नगर पालिका संबंधी सभी मुकदमों की पहली करते रहे रिटायरमेंट होने के बाद भी नगीना बिजनौर इलाहाबाद तक के मुकदमों की पैरवी करते रहे हैं। वे बहुत सरल और मृदुभाषी थे। उनके इंतकाल की खबर सुनते ही नगरपालिका अध्यक्षा ताहिरा खलील, शेख शाहनवाज खलील सिराज खलील इक़्तेदार आलम जैदी, मौ असलम मंसूरी, धीरज राय वर्मा, बदर मुनीम, मुनीर आलम, प्रगतिशील पत्रकार एसोसिएशन पणजी के अध्यक्ष डॉ रतेंद्र बिश्नोई, संस्थापक मनोज वाल्मीकि, महामंत्री धर्मेंद्र चौधरी, संरक्षक मुकेश त्यागी, आखिर नंदकिशोर, विकास अग्रवाल, अफसार सिद्दीकी, मनोज टंडन, अभय बिश्नोई, उस्मान जैदी, गौरव गोयल डॉ मोजम रियाजी मुनीर आलम यासीन सोनी अमान शमसी, ज़ील आलम, क़ाज़ी सुहैल, इरशाद मुल्तानी, आफ़ताब मुल्तानी, शेख नोशाद, फ़िरोज़ अहमद, समेत आदि ने शोक जताया। बृहस्पतिवार की सुबह 9 बजे ब्रदर के ही कब्रिस्तान में दफिना किया गया। उनके जनाजे में नगर के सैकड़ो गणमानी लोग शामिल हुए।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image