

संजय सिंह
विधानसभा मीडिया प्रभारी
दिनांक 20.06.2025 को 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया में “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर वाहिनी के कमांडेंट श्री रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी द्वारा सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को नशा मुक्त जीवन जीने की शपथ दिलाई गई ।
कमांडेंट महोदय ने नशा मुक्ति अभियान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बल मुख्यालय से प्राप्त शपथ पत्र को स्वयं पढ़कर सुनाया तथा उपस्थित सभी अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों को नशे से दूर रहने व समाज में इसके दुष्परिणामों के प्रति जनजागरूकता फैलाने हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि उसके परिवार और समाज पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है । उन्होंने सभी कार्मिकों से अनुरोध किया कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें ।
इस अवसर पर वाहिनी के समस्त अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे और सभी ने उत्साहपूर्वक नशा मुक्त भारत के निर्माण में सहयोग देने का संकल्प लिया ।