जिला अस्पताल बैकुंठपुर जिला कोरिया में एक बच्चे के गले में सिक्का फंसने की घटना ——- संवाददाता हिमांशु राज एम.डी. न्यूज़ छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ अंबिकापुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ 780583076 की ग्राउंड रिपोर्टिंग—— नगर पालिका शिवपुर चर्चा के वार्ड क्रमांक 13 निवासी सार्थक पिता राजेश विश्वकर्मा ने खेलते समय अनजाने में एक सिक्का निकाल लिया जो उसके गले में फंस गया। इससे बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी।नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने तुरंत डॉक्टर को फोन कर सूचना दी। सिविल सर्जन डॉक्टर आयुष अग्रवाल के मार्गदर्शन में नाक कान गला विशेषज्ञ डॉक्टर योगेंद्र चौहान और उनकी टीम ने बच्चे का उपचार शुरू किया। डॉक्टरों ने बच्चे के गले में फंसे सिक्के को सफलतापूर्वक निकाल लिया। अब बच्चे की हालत स्थिर है।*घटना की मुख्य बातें:*- *बच्चे का नाम:* सार्थक पिता राजेश विश्वकर्मा- *घटना का कारण:* खेलते समय सिक्का गले में फंसना- *उपचार:* जिला अस्पताल बैकुंठपुर में डॉक्टर योगेंद्र चौहान और उनकी टीम द्वारा- *परिणाम:* बच्चे की हालत स्थिर, सिक्का सफलतापूर्वक निकाला गयायह घटना जिला अस्पताल बैकुंठपुर की चिकित्सा सेवाओं की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई को दर्शाती है। ¹

