हिमांशु राज एम.डी .न्यूज़ ग्राउंड रिपोर्टिंग छत्तीसगढ़ वाइस ब्यूरो चीफ अंबिकापुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ 7805838076बैकुंठपुर कोरिया जिले में खनिज विभाग ने प्रतिबंधित अवधि में रेत खनन और परिवहन करने वाले चार वाहनों को पकड़ा है। इन वाहनों को थानों को सौंप दिया गया है और उनके मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।*पकड़े गए वाहन:*- बिना नंबर ट्रैक्टर का मालिक शक्तिपाल सिंह- बिना नंबर ट्रैक्टर का मालिक बिट्टू साहू- महिंद्रा सोल्ड मालिक छोटू- सीजी 16 सिटी 2444 मिनी ट्रक का मालिक तारीख खान*कार्रवाई:*- वाहन मालिकों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ खनिज नियम 2015 की धारा 71 तथा खान और खनिज विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 से 23 (ख) के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।*प्रतिबंधित अवधि:*- 15 जून से 10 अक्टूबर तक नदी नालों से रेत खनन व परिवहन पर प्रतिबंध लगाया गया है।*खनिज अधिकारी का बयान:*खनिज अधिकारी भूषण पटेल ने बताया कि खनिजों का अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई और छापा मार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए विभाग पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।खनिज विभाग की इस कार्रवाई से अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाने में मदद मिलेगी और जिले के प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा की जा सकेगी।
