भारतीय पर्यटकों की जान बचाने वाली पुलिस टीम को भाजपा नेता ने किया सम्मानित जताया आभार संजय सिंह विधानसभा मीडिया प्रभारी* अभी 2 दिन पहले 6 भारतीय पर्यटक पिकनिक मनाने नेपाल के गोदावरी पहुंचे थे नदी में अचानक बाढ़ आ जाने की वजह से वह लोग बुरी तरह फस गए! जानकारी मिलते ही अतरिया मालाखेती के पुलिस इंचार्ज डी एस पी श्री रण बहादुर चंद फौरन अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अपनी टीम के सार्थक प्रयास से बुरी तरह फंसे हुए 6 भारतीय पर्यटकों को रेस्क्यू कर सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया! भाजपा नेता रवि गुप्ता ने नेपाल पहुंचकर सराहनीय कार्य करने वाले डीएसपी रण बहादुरचंद एवं उनकी पूरी टीम को सम्मानित किया एवं सभी भारतीयों की ओर से सभी का आभार जताया! रेस्क्यू करने वाली टीम के इंचार्ज डीएससी रण बहादुर चंद के साथ इंस्पेक्टर दान सिंह भंडारी ,इंस्पेक्टर इंद्र राज भट्ट,कांस्टेबल कमल कुंवर, सुरेश सांवद एवं महिला सिपाही पूर्णिमा बम शामिल थे! शुभकामना अवसर पर निर्माण व्यावसायि संघ के अध्यक्ष वरिष्ठ व्यवसायि लक्ष्मण साउंद, देवराज गर्ग,आकाश सिंह मौजूद रहे!
