डॉक्टर कौशल वर्मा ने नीट में चयनित छात्र को किया सम्मानित,बहुआयामी समाचार/मोहम्मद अशफाकगोला गोकर्णनाथ लखीमपुर, हाल ही में आयोजित हुई मेडिकल नीट परीक्षा में एमबीबीएस के लिए चयनित हुए प्रतिभाशाली छात्र का सनशाइन हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर कौशल वर्मा एवं उनकी टीम ने उसको मिठाई खिलाकर, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर बधाई दी है।तथा छात्र के भविष्य के लिए उसको प्रेरित किया है। वहीं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। अपने सम्मान से अभिभूत छात्र ने डॉक्टर साहब का आभार जताया है। दरअसल क्षेत्र के अवनीश वर्मा पुत्र रवींद्र निवासी ग्राम महराज नगर, जिनका चयन मेडिकल NEET परीक्षा MBBS में हुआ है। चयनित होने के बाद छात्र हॉस्पिटल में डॉक्टर से मिलने आए मिलने आया था। इस दौरान चयनित छात्र ने डॉक्टर साहब से आगे और अच्छी सफलता के लिए मार्गदर्शन लिया है। डॉक्टर कौशल वर्मा ने इसके पहले भी जिले, शहर और स्कूलों के कई सफल छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित कर चुके हैं।इस अवसर पर लाला राम वर्मा, अनुज सिंह ,प्रतीक मिश्रा, ओमप्रकाश वर्मा, सुमित वर्मा एवं अस्पताल का स्टाफ भी मौजूद रहा है।
