साधन सहकारी समिति बी पैक्स बसतोली में यूरिया खाद के लिए चक्कर काट रहे किसान,11 बजे से पहले नही आते सचिवजनपद लखीमपुर खीरी के विकास खण्ड बिजुआ के बसतोली साधन सहकारी समिति बी पैक्स में यूरिया खाद के लिए किसान चक्कर काट रहे है। सुबह से बैठे किसान कर रहे हंगामा। सचिव ने 11 बजे आकर खाद वितरण शुरू किया।किसानों का कहना है कि सरकारी यूरिया की कीमत 266 रुपये 50 पैसे प्रति बोरी है वही समिति में 270 रु में वितरित की जा रही है। 3 रुपये प्रति बोरी पल्लेदारी के लिए जाते है। किसानों को 273 रु की बोरी पड़ रही है प्रति आधार 2 बोरी दी जा रही यूरिया।रिपोर्ट हरेन्द्र प्रताप सिंह
