–बदायूं में जेसीबी से हो रहा अवैध खननसंवाददाता मनीष कांत शर्मा –मुजरिया थाना क्षेत्र के ग्राम मौलिया नगला मे जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से हो रहा है अवैध खनन रात के अंधेरे में धड़ल्ले से हो रहा है खनन,भूखनन माफियों के हौसले बुलंद योगी सरकार के नियमों को ताक पर रखकर भूखखनन माफिया अपनी बुलडोजर से धरती का सीना चीर मिट्टी की बिक्री कर रहे हैंसंबंधित अधिकारियों के इशारे पर रात के अंधेरे में जेसीबी ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से मिट्टी खोदी जा रही है क्षेत्र में भूखनन माफियाओं का कहर बढ़ता जा रहा हैअब देखना यह है कि क्या खनन माफिया इसी तरह अपनी मनमानी करते रहेंगे ,या इन पर कोई कार्रवाई की जाएगी

