खुद को पेटीएम कम्पनी से बताकर के,वाई,सी, कराने के नाम पर दुकानदारों के साथ ठगी करने वाले 03 शातिर साइबर ठगों को थाना मन्सूरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के एवं थाना प्रभारी मन्सूरपुर के नेतृत्व में थाना मन्सूरपुर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही। दिनांक 24.05.2025 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने आपको पेटीएम कम्पनी से होना बताते हुए मेरठ मुजफ्फरनगर मार्ग पर नावला फ्लाई ओवर के पास ग्राम नावला वाले रास्ते पर मिल के पास मंसूरपुर कस्बा मे जनसेवा केन्द्र के मलिक से धोखाधडी कर 84,000/- रुपये ठग लिये थे जिसपर थाना मन्सूरपुर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया गया। शीघ्र ही टीम गठित की गयी। आज दिनांक 20.06.2025 को थाना मन्सूरपुर पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि साइबर फॉड करने वाले अभियुक्त एक हुडंई कार नम्बर DL 08 AF 3341 लिये खडे है। आज भी कोई घटना कारित करने की फिराक में है। इस सूचना पर थाना मंसूरपुर पुलिस मेरठ मुजफ्फरनगर मार्ग पर नावला फ्लाई ओवर से ग्राम नावला मार्ग पर पहुँची तो एक हुडँई आई 10 कार नम्बर DL 08 AF 3341 के पास संदिग्ध तीन व्यक्ति खडे दिखाई दिये जिनको दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 01 लाख पैत्तीस हजार रुपये, 08 मोबाइल फोन व 30 फर्जी आधार कार्ड- पैन कार्ड, 10 पेटीएम बाँक्स के सिम, 45 क्यूआर कोड पेटीएम कम्पनी व एक हुडँई कम्पनी की आई 10 कार नम्बर DL 08 AF 3341 बरामद की गयी। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने नाम आलोक पुत्र महेशकुमार निवासी म0न0 366 सैनी मौहल्ला चौक नागलोई थाना नागलोई दिल्ली वमोनू पुत्र राकेश कुमार निवासी म0न0 ए-57 लक्ष्मी पार्क नागलोई थाना नागलोई दिल्ली व अमन वर्मा पुत्र मनोज वर्मा निवासी RZA 287 निहाल बिहार नागलोई थाना नागलोई दिल्ली बताया। मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।

