लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेशमितौली खीरी। इमलिया में बारिश में कीचड़ से लोग परेशान जल निगम की खुदाई से बिगड़ी सड़क, साईकिल और बाइक चलाना मुश्किल।मितौली ब्लाक के इमलिया गांव में बारिश के मौसम में लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। बरसात शुरू होते ही सड़कों पर कीचड़ जम जाता है। इससे ग्रामीणों का आना -जाना मुश्किल हो जाता है।ग्रामीण अजय वर्मा ने बताया कि सड़क की स्थिति इतनी ख़राब है कि साईकिल चलाना भी मुश्किल हो गया है। रोजाना कोई न कोई बाइक सवार गिर जाता है।एक अन्य ग्रामीण विपिन कुमार ने समस्या की जड़ बताई। उन्होंने कहा कि जल निगम द्वारा की गई खुदाई के बाद से यह समस्या और बढ़ गई है। पहले यहां अच्छी आरसीसी रोड थी। जल निगम ने काम के दौरान इसे तोड़ दिया। तब से ग्रामीणों को यह परेशानी झेलनी पड़ रही है।रिपोर्टर योगेश कुमार गौतमएम डी न्यूज़ब्लाक मितौली जिला लखीमपुर खीरी।8756799044
