बकाया बिल भुगतान के लिए उपभोक्ताओं के मोबाइल पर किया जा रहा है प्रेरित

  • 10 हजार रूपये से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं भुगतान करने के लिए बराबर किया जाता है मोबाइल पर फोन।

उत्तर प्रदेश 21 जून 2025( सूरज गुप्ता ) शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। बिल का भुगतान करने के लिए परसिया विद्युत सब स्टेशन पर एक नया तरीका अपनाया गया है। अब बकाया वाले उपभोक्ताओं के मोबाइल पर भुगतान करने के लिए एक हफ्ते के अन्तराल पर फोन किया जाता है ताकि वह बकाया बिल भुगतान कर दें। इसके लिए सब स्टेशन पर एक विद्युत कर्मी को लगा दिया गया है कि वह प्रतिदिन बकाया उपभोक्ताओं के मोबाइल पर फोन करते रहे, जब तक वह भुगतान नहीं कर देते हैं। परसिया विद्युत सब स्टेशन खण्ड अधिकारी विनोद कुमार यादव ने कहा कि उपभोक्ता बिजली का उपभोग करते हैं, मगर पैसा समय से जमा नहीं करते। कई उपभोक्ता तो ऐसे हैं जो कई महीनों का बकाया कर लिए हैं। ज्यादा बकाया हो जाने पर जमा ही नहीं कर पाते हैं। इसलिए हर माह बिल का भुगतान करने के लिए उपभोक्ताओं को कैम्प लगाकर व एनाउन्समेन्ट के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। शासन व उच्चाधिकारियों का सख्त निर्देश है कि हर हाल में बिल बकाया का भुगतान अवश्य कराया जायें। परसिया विद्युत सब स्टेशन पर एक कर्मी को लगाया गया है कि वह प्रतिदिन उपभोक्ताओं के मोबाइल पर भुगतान के लिए प्रेरित करते रहें, ताकि वह भुगतान करें। और उन्होंने कहा कि नगर पंचायत व ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर करोड़ों रूपये से अधिक बकाया चल रहा है, जो अब धीरे-धीरे जमा भी कराया जा रहा है। जेई पंकज कुमार विश्वकर्मा, राजेश साहनी, सत्येन्द्र कुमार आदि ने कहा कि बिल भुगतान के लिए प्रतिदिन गांवों में जाकर उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया जाता है तथा जिन उपभोक्ताओं का बकाया दस हजार से अधिक रहता है, उन्हें कनेक्शन काट देने की चेतावनी दी जाती है, ताकि वह बिल का भुगतान कर दें। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image