उत्तर प्रदेश 21 जून 2025 ( सूरज गुप्ता ) शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। नेपाल के पहाड़ियों पर हो रही मूसलाधार बारिश के कारण तहसील शोहरतगढ़़ के बाणगंगा नदी उफान पर आ गई है। जल स्तर बढ़ने से लोगों में दहशत है और कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गये हैं। वहीं तटवर्ती क्षेत्रों में स्थिति गम्भीर बनी हुई है। आपको बता दें कि जनपद सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ बीती रात तेज गरज के साथ नेपाल के पहाड़ियों पर लगातार मूसलाधार बारिश होने के बाद शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र से बहने वाली बाणगंगा नदी रात से उफान पर चल रही है। वहीं मूसलाधार बारिश से नदियों के किनारे वाले ग्रामीण भयभीत हैं। उनका कहना है कि कहीं नदी और रौद्र रूप न धारण कर लें। हालांकि अभी कोई खतरा नहीं हैं, परन्तु बूढी राप्ती व राप्ती नदी में जल स्तर बढ़ने पर खतरनाक हो जाती है। जिससे कोमर, महथा बाजार, लेदवा, गजहड़ा, बरेनिया, नकाही, नदवलिया, बेलभरिया, नौडिहवा सहित अन्य कई गांव बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं। उसके बढ़ने से तटवर्ती क्षेत्रों में दहशत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image