
उत्तर प्रदेश 21 जून 2025( सूरज गुप्ता ) खुनुवां/सिद्धार्थनगर। 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी खुनुवां के जवानों ने नाका के दौरान सीमा स्तम्भ संख्या 554/1 के समीप भारत से नेपाल ले जा रहे 05 साइकिल सहित 14 बोरी डीएपी खाद को पकड़ा। दिनचर्या के तहत सीमा चौकी खुनुवां से नाका दल करहिया डीह गांव के पास शमशान के समीप सीमा स्तम्भ संख्या 554/1 के समीप तैनात थे। इसी दौरान नाका दल ने देखा कि कुछ व्यक्ति साइकिल पर बोरी लादे सीमा स्तम्भ संख्या 554/1 के समीप से नेपाल के तरफ जा रहे है। सन्देह के आधार पर नाका दल द्वारा उन व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया, परन्तु वें नाका दल को देखते ही साइकिल और सामान छोड़कर भागने लगें। नाका दल द्वारा उनका पीछा किया गया, परन्तु नेपाल सीमा नजदीक होने के कारण वें सभी नेपाल क्षेत्र मे भाग गये। नाका दल द्वारा साइकिल को इकट्ठा कर बोरियों को चेक किया गया, जिसमें कुल 05 साइकिलों पर 14 बोरी डीएपी खाद बरामद हुआ। तत्पश्चात नाका दल द्वारा 14 बोरी डीएपी खाद को जब्त कर साइकिल सहित उचित कागजी कार्यवाही के उपरान्त सीमा शुल्क कार्यालय खुनुवां को सुपुर्द कर दिया गया। भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए प्रचालन गतिविधियों द्वारा 43वीं वाहिनी एसएसबी निरन्तर प्रयासरत है, जिसके फलस्वरूप एसएसबी द्वारा लगातार भारत-नेपाल सीमा पर अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान, उर्वरक, मानव तस्करी, नशीली दवा, अवैध मुद्रा व वन्य जीव और उत्पाद को जब्त किया जा रहा है तथा उसमे सम्बन्धित संलिप्त व्यक्तियों पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।