
उत्तर प्रदेश 21 जून 2025 ( सूरज गुप्ता) बढ़नी/सिद्धार्थनगर। 50वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा ट्राली पर लोड 4 बोटा हल्दु टिकुई मधवानगर के पास से ट्रैक्टर चालक समेत बोटे को जब्त कर लिया गया। अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग इटवा के सुपुर्द कर दिया गया। 50वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा भारत नेपाल सीमा क्षेत्र मे तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान के तहत सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा ट्राली ट्रैक्टर पर लोड 4 बोटा हल्दु टिकुई के बोटें को मधवानगर गांव के पास से लाते समय पड़कर जप्त कर लिया। गया। पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ के दौरान अपना नाम सन्तोष कुमार पुत्र घिर्रें उम्र 28 वर्ष निवासी दुधवनिया बुजुर्ग पोस्ट बढ़नी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर बताया। पूछताक्ष मे बताया की यह यह समान दुधवनिया बुजुर्ग निवासी इरशाद का है। जिससे मैं मधवानगर गांव से बढनी आरा मशीन पर ले जा रहे थे। पकड़े गये ट्रैक्टर ट्राली पर लोड लकड़ी चालक सहित अग्रिम कार्रवाई हेतु वन विभाग इटवा के सुपुर्द किया गया। उक्त बरामदगी मे एसएसबी मेराज अहमद सिद्दकी, कृष्णा मौर्या, दीपक कामी, भिमाप्पा तलवार रक्षक सन्तोष कुमार रहे।