उत्तर प्रदेश 21 जून 2025 ( सूरज गुप्ता) बढ़नी/सिद्धार्थनगर। लोकप्रिय विधायक विनय वर्मा के अथक प्रयास से विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के बढ़नी ब्लॉक में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में उच्चीकृत करने की स्वीकृति प्रदान कर शासनादेश जारी कर दिया गया है। विधायक विनय वर्मा ने उक्त की जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के बाद जब यह स्वास्थ्य केन्द्र बना था, तब यहां केवल 4 बिस्तरों की सुविधा थी। लेकिन आज, मेरे निरन्तर प्रयासों से यह केन्द्र 50 बिस्तरों तक विस्तारित हो चुका है और अब उच्चीकृत भी हो गया। यह निर्णय न केवल स्वास्थ्य सुविधाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर है, बल्कि यह सिद्ध करता है कि जनता से किये गये वादे अब सिर्फ कागजों में नहीं, जमीनी हकीकत बन रहे हैं। उक्त के बावत विधायक विनय वर्मा ने मुख्यमंत्री जी को हृदय से पुनः आभार प्रकट किया है। वहीं विधायक विनय वर्मा के प्रयासों की सराहना करते हुए प्रदीप कमलापुरी, चंदी प्रसाद शुक्ला, राजकुमार अग्रहरि, सरदार हरिभजन सिंह, अनिल अग्रवाल, संजय मित्तल, जफरुल इस्लाम आदि लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उच्चीकृत होने की खुशी में एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image