धमधौली मामले में दूसरा पक्ष भी आया सामने आम रास्ते पर कब्जे को लेकर हुए था विवाद मामले के निर्णय के बाद बनाया जा रहा था रास्तापूंछ झांसी कस्बा थाना पूंछ क्षेत्र में हुए मारपीट के वीडियो के वायरल के बाद दूसरे पक्ष ने आरोप लगाते हुए बताया कि रास्ते पर अवैध कब्जे को लेकर हुई धक्का मुक्की के वीडियो को माध्यम बना कर पुलिस पर दबाव डालकर फर्जी मुकद्दमा पंजीकृत कराया गया हैं जिसके लिए अब दूसरा पक्ष न्यायलय की शरण लेगा बताते चले कि बीते रोज फतेहपुर स्टेट के ग्राम धमधौली की गाटा संख्या 378 जो कि आम रास्ता दर्ज है को लेकर वर्ष 2022/23 में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से विवाद के बाद नाला निर्माण किया जा सजा था नाले के निर्माण के बाद ग्राम सभा द्वारा धार्मिक स्थान जतन बाबा के मंदिर तक एपेक्स निर्माण किया जाना तय था तभी प्रथम पक्ष के मेवा पाल के द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष उक्त गाटा संख्या सहित करीब तीन नंबरों पर ग्राम के ही तीन लोग देवेन्द्र सिंह पुत्र नारायण सिंह, बृजनंदन पाल पुत्र नारायण सिंह, दुर्गाप्रसाद पुत्र गणेश निवासी फतेहपुर धमधौली को पार्टी बनाकर वाद दायर किया जिसमें माननीय न्यायालय के द्वारा उक्त वाद पर सुनवाई करते हुए 12 जून 2025 को अपने आदेश में उक्त तीनों लोग एवं ग्राम सभा के पक्ष में उक्त नम्बर पर रास्ता दर्शाते हुए प्रथम पक्ष की अपील को खारिज करते हुए विकास कार्य करवाने एवं पुलिस को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आदेश पारित किया द्वितीय पक्ष के अनुसार उनके द्वारा दो बार सूचना दी गई लेकिन जब तक पुलिस वहां पहुंचती उसके पूर्व ही दीपक मजदूरों से अभद्रता करने लगा तब रविपाल कि थाना परिसर में ही थे के द्वारा यूपी 112 पर सूचना दी पुलिस को आता देख दीपक अपनी पत्नी को लेकर भागने लगा तभी असंतुलित होकर स्कूटी से गिरगया लेकिन मामले को तोड़मरोड़ कर एवं पुलिस पर दबाव बना कर झूठा अभियोग दर्ज कराया गया द्वितीय पक्ष के द्वारा शासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image