*हाटा के भड़कुलवा में ज्वेलर्स की दुकान से चोरी, शटर तोड़कर सोने-चांदी के साथ नगदी उठा ले गए चोर*जिला संवाददाता कुशीनगर/ चंद्रकिशोर जायसवाल हाटा-कुशीनगर। जनपद के हाटा कोतवाली क्षेत्र के भड़कुलवा चौराहे पर स्थित एक ज्वेलर्स के दुकान में बीती रात चोरी की वारदात हुई। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर आभूषण रखने वाली तिजोरी को ही उठा ले गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।दुकान के मालिक अशोक वर्मा गांव अहिरौली तुलादास के निवासी हैं। आज सुबह स्थानीय लोगों ने दुकान का ताला टूटा देखा और मालिक को सूचित किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को दुकान में सामान बिखरा मिला।कुछ देर बाद में नहर के किनारे टूटी तिजोरी मिली। दुकानदार के अनुसार चोर तिजोरी से लगभग दो किलो चांदी के आभूषण, 10 ग्राम सोने के आभूषण और 50 हजार रुपए नगद ले गए। गनीमत की बात है कि पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।स्थानीय प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि चोरी के मामले दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। लगातार बढ़ रहे चोरी की घटनाओ से आसपास के लोगों में डर का माहौल है।
