ताजिया 8 फीट से ऊंचे ना निकालने के निर्देश खुटार थाना परिसर मे हुई पीस कमेटी की बैठक मे दिए गए निर्देश खुटार। शुक्रवार को पीस कमेटी की बैठक खुटार थाना मे आयोजित की गई। जिसमे थाना प्राभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार रावत ने कहा कि मोहर्रम को पूर्व की परंपरा के अनुसार ही मनाने और ताजिया की ऊंचाई 8 फीट तक ही रखने का निर्देश दिए। इसके साथ ही अप्रिय घटना से बचने के लिए हर ताजिया के साथ एक हेड और पांच वॉलंटियर्स की नियुक्त करने की भी बात कही। थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाता है या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एसएसआई सुभाष चंद्र, उपनिरीक्षक महिपाल सिंह, सरताज बरकाती, पूर्व प्रधान राम प्रकाश मिश्रा पुजारी, राम शंकर मिश्रा, कबीर अहमद, राशिद अली, हनीफ, रफीक, अली हुसैन, मोहम्मद शरीफ, शाहिद मोहम्मद, रिजवान, सद्दाम अली, सफीक, बबरकतुल्ला, फकीरे अरमान अली, मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद नफीस सहित तमाम प्रधान एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट सुरज मिश्रा
