वाराणसी। दिनांक 20,,6,,2025मोहर्रम ताजिया जुलूस को लेकर आदमपुरा थाना के प्रांगण में मद्देनजर ताजिया मुतवल्ली की पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। आदमपुरा प्रभारी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग का मुख्य उद्देश्य मोहर्रम ताजिया जुलूस को सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर समुदाय के बीच समन्वय स्थापित करना था।यातायात व्यवस्था को लेकर भी सुझाव साझा किए गए और नागरिकों से अनुरोध किया गया कि त्योहार के दौरान सहयोग करें ताकि मार्ग अवरुद्ध न हों और आपसी व्यवस्था बनी रहे। नागरिकों ने भी रास्ता,,बिजली, साफ-सफाई जैसे बुनियादी मुद्दों को बैठक में उठाया, जिस पर समाधान का आश्वासन दिया गया। सोशल मीडिया पर अफवाहों से सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि बिना सत्यापन के कोई भी जानकारी साझा न करें। सभी धर्मों का सम्मान करना हमारी सांस्कृतिक पहचान है और इसे बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। बैठक में थाना आदमपुर प्रभारी हनुमान फाटक चौकी प्रभारी, आदमपुरा चौकी,, मछोदरी चौकी प्रभारी,, लाट भैरव दारोगा, उपनिरीक्षक, कांस्टेबल सहित समाज सेवा सोसायटी के वालंटियर, स्थानीय सभासद एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।बैठक में थाना आदमपुर प्रभारी महोदय ने ताजिया के मुतवल्ली क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों, धर्मगुरुओं, समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने सभी से अपील की कि शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मोहर्रम जुलूस को शांतिपूर्वक और स्वच्छता के साथ मनाएं।उन्होंन बताया जुलूस में प्रतिबंधित हथियारों उपयोग नहीं किया जाए ताजिया की ऊंचाई जो पहले से थी वहीं रहेगी कोई नई परंपरा नहीं लागू होगी और जिस रास्ते से पहले से ताजिया जुलूस बना है उसी रास्ते से सभी अपना जुलूस लेकर जाएंगे कोई नया रास्ता नहीं शामिल होगा शांति पूर्वक त्योहारों को मनाने की गई अपील!वाराणसी से रिपोर्ट सलीम जावेद



