ब्यूरो रिपोर्ट पंकज कुमार
पैला में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय का शिलान्यास व नींव पूजन, शिलापट्ट पर गांव का नाम नहीं लखीमपुर/बेहजम* विकासखंड बेहजम की ग्राम पंचायत पैला में जनपद लखीमपुर खीरी का पहला मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय का शिलान्यास व भूमि पूजन मुख्य अतिथि विधायक सौरभ सोनू(143 विधानसभा क्षेत्र कस्ता) के कर कमलों द्वारा किया गया।विवाद तब खड़ा हो गया जब शिलापट्ट पर गांव व ग्राम प्रधान नाम गायब मिला। जिस पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। हांलांकि विधायक ने तुरंत बदलवाने के निर्देश दिए।2883.25 लाख लागत से विद्यालय बनेगा। यह विद्यालय प्री प्राइमरी से कक्षा 12 तक आवासीय विद्यालय होगा।यह विद्यालय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल का हिस्सा है। प्रदेश में कुल 57 ऐसे मॉडल कम्पोजिट आवासीय विद्यालय स्थापित किए जा रहे हैं। इनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को उनके गांव में ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है।कार्यक्रम में पंडित आभास अवस्थी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कराया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी देवेश राय, पूर्व, एक्सईएन शैलेश कुमार, जेई योगेंद्र वर्मा और ग्राम प्रधान श्रीपाल मिश्रा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


