अंतरराष्ट्रीय योग दिवसबाराबंकी में कारागार मंत्री समेत अधिकारियों ने किया योगजिला क्राइम रिपोर्टर विशाल गुप्ता बाराबंकी के राजकीय इंटर कॉलेज के आडिटोरियम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा राजरानी रावत, विधान परिषद सदस्य अंगद कुमार सिंह और भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने भी शिरकत की। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन और अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार भी मौजूद रहे।कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार के साथ कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। स्कूल के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भी योग में हिस्सा लिया। बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भी विभिन्न योग क्रियाओं का अभ्यास किया।



