20/06/2025
जनपद लखीमपुर खीरी थाना पढ़ुवा में मुहर्रम के महीने में पिस कमेटी की बैठक मुहर्रम माह में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने का उद्देश्य से थाने में शुक्ररुवार को सभी ताजियादारो के साथ बैठक की, जिसमें बड़ी संख्या में आयोग गणमान्य नागरिक एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने सहभागिता की मोहर्रम के माह को परम्परागत एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए। किसी भी प्रकार की अफवाह या समस्या की स्थिति मे तत्काल स्थानीय प्रशासन को सूचित करे ताकि समय से पहले उचित कार्यवाही की जाए|




रिपोर्टर मो० तहजूब
ब्लॉक इंचार्ज MD न्यूज़ बहुआयामी सामाचार