*सरगुजा में बड़ा हादसा: नदी में बहे चार लोग, रेस्क्यू जारी*सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है। गुरुवार को खुखड़ी पुटू बिनने जंगल की ओर गए चार लोग मैंनी नदी पार कर रहे थे, तभी अचानक नदी में बाढ़ आ गई और चारों बह गए।*बहे लोगों की पहचान*- सोमारी पति कसटू 45 वर्ष- बिनावती पति सुरेश 30 वर्ष- उसका 3 वर्षीय पुत्र आर्यस- पड़ोस की 6 वर्षीय बालिका अंकिता लकड़ा पिता अजीत नहीं, अंकिता की उम्र 6 वर्ष बताई गई है और एक अन्य जानकारी के अनुसार अजीत की उम्र 8 वर्ष है।*रेस्क्यू ऑपरेशन*सूचना मिलते ही तहसीलदार, पुलिस और एस.डी.आर.एफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रेस्क्यू जारी है और देर शाम शुक्रवार तक एक महिला का शव मिल गया है।*स्थानीय प्रशासन की कार्रवाई*स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी।*अधिकारी मौके पर*- तहसीलदार- पुलिस अधिकारी- एस.डी.आर.एफ की टीमइस हादसे में अभी तक एक महिला का शव मिला है, जबकि अन्य तीन लोगों की तलाश जारी है। प्रशासन और पुलिस टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।
