आज संगठन राजकीय महाविद्यालय सहसवान में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग महोत्सव कार्यक्रम हुआ। मुनेश कुमार पत्रकार सहसवान। (बदायूं) सहसवान:- संगठन राजकीय महाविद्यालय सहसवान में 11 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राज्यपाल सचिवालय लखनऊ द्वारा निर्देशित विश्व कीर्तिमान स्थापित किए जाने हेतु सभी छात्र-छात्राओं ने एक साथ मिलकर सूर्य नमस्कार योग मुद्रा कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम संगठन राजकीय महाविद्यालय सहसवान के प्रांगण मैं प्राचार्य डॉ.गुरदीप सिंह उप्पल के सानिध्य में किया गया। कार्यक्रम के शुभ आरंभ में सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों व समस्त स्टाफ ने योग दिवस पर शपथ ली कि हम लोग योग करेंगे और निरोगी रहेंगे। प्राचार्य डॉ.गुरदीप सिंह उप्पल ने कहा योग हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है योग के द्वारा हम अपनी काया को स्वस्थ रख सकते हैं। योग हमारे शरीर एक बार मानसिक व्यक्तित्व का विकास करता है। कॉलेज प्रांगण में शारीरिक शिक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राजेश सिंह के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने योग आसनों को किया। साथ ही सूर्य नमस्कार योग मित्र प्राणायाम व आसन मुद्रा आदि योग क्रियाएं की। शिक्षकों में (डॉ.सौरभ नगर) (डॉ.रजनी गुप्ता) (डॉ.नीति सक्सेना) (डॉ.नवीन) (डॉ.ब्रह्मस्वरूप) (डॉ.सुरजीत सिंह मौर्य) एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी कमल सिंह और आशीष ने योग मुद्रा एवं आसनों को किया। योग मुद्रा में लगभग 40 से 50 छात्र व छात्राओं ने उपस्थित होकर योग आसनों को किया। जिसमें .सूर्य नमस्कार.योग मुद्रा.प्राणायाम और .आसान मुद्रा.आदि मुख्य रही
