बहुआयामी समाचार/मोहम्मद अशफाक
गोला गोकर्णनाथ लखीमपुर,
नगर की रजिस्टर्ड संस्था न्यू चिल्ड्रेन्स वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा एक बहुदिवसीय समर कैंप का आयोजन ग्लोबल पब्लिक इंटर कॉलेज मोहम्मदी रोड बाईपास पर किया गया। जिसके समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर के सनशाइन हॉस्पिटल के जाने माने संचालक एवं समाजसेवी डॉक्टर कौशल वर्मा ने एवं संचालन तुषार मिश्रा ने किया।डॉ कौशल नें कहा कि गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को शिक्षा के अतिरिक्त कला, शिल्प, क्राफ्ट, संगीत, खेल कौशल, शारीरिक विधाओं आदि के ज्ञान को सीखने का अक्सर समर कैम्पों में मिलता है। मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्षा मीनाक्षी अग्रवाल नें कहा गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग समर कैम्पों के आयोजन से होता है।जहां बच्चे विभिन क्षेत्रों में पारंगत होते हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन अर्चन से शुरू किया गया। अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि प्रभात वाजपेई रुद्र एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अनुज सिंह, अध्यक्ष आलोक तिवारी, उपाध्यक्ष मनोज वर्मा, कोषाध्यक्ष महेंद्र वर्मा, महामंत्री संजीव दीक्षित, स्वागताकांक्षी शिवानी सिंह, सहसंचालक प्रशांत, रिशु अजय, अभिनव, सरबजीत अभिषेक मौजूद रहे।

