बहुआयामी समाचार/मोहम्मद अशफाक
गोला गोकरणनाथ खीरी। सीएचसी फरधान में 11 वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि लोकप्रिय क्षेत्रीय विधायक मंजू त्यागी भी समय से पहुंच कर पूरी तन्मयता के साथ योग दिवस मे हिस्सा लिया साथ ही सभी ने योग किया। कार्यकम के संयोजक विजय वर्मा मंडल महामंत्री, मण्डल अध्यक्ष रंजीत वर्मा युवा मोर्चा से तुषार त्रिवेदी सेक्टर सयोजक रंजीत मौर्य साहित बूथ अध्यक्ष जितेंद्र अवस्थी राजकुमार प्रभात जी सीएचसी अधिक्षक अमित बाजपेई व पूरा स्वास्थ्य विभाग भी मौके पर मौजूद रहा।
