रिपोर्ट:- विशाल कुमार कसौधन
उत्तर प्रदेश विज्ञापन प्रभारी MD NEWS
महराजगंज/निचलौल स्थानीय सरस्वती देवी महाविद्यालय निचलौल में आज 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजित किया गया 21 जून 2025 को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ की थीम पर मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदित्य सिंह उप प्राचार्य सरस्वती देवी महाविद्यालय निचलौल ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलित व दीप प्रवज्जलित कर किया।

योग प्रशिक्षक विशाल कुमार कसौधन ने योग के विभिन्न योगासन के बारे में छात्र छात्राओं को बताया व प्रशिक्षित किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदित्य सिंह ने बताया कि योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है यह मस्तिष्क और शरीर की एकता का प्रतीक है; मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है; विचार, संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है।

छात्रों को संबोधित करते हुए योग प्रशिक्षक विशाल कुमार ने कहा कि भारतीय ने बताया कि योग एक आध्यात्मिक अनुशासन है, जो हमारी आंतरिक ऊर्जा को जागृत करता है, मानसिक शांति देता है और शारीरिक मजबूती प्रदान करता है , योग करने से ही स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है हम सभी को दैनिक रूप से योगाभ्यास करना चाहिए । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बी.एड विभाग ,डी.एल.एड, डी फार्मा, स्नातक कला संकाय बी.ए, विज्ञान संकाय बी एस सी , वाणिज्य संकाय के छात्र छात्राओं सहित एनसीसी कैडेट्स,राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक ने तथा महाविद्यालय के स्टाफगण ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया योग शिविर में मुख्य रूप से दिव्य दीपक, मनोज यादव, अवनीश, संदीप, SK तिवारी, प्रमोद शर्मा, देवेंद्र, राम दरश, उमेश पटेल, सत्यकाम, प्रदीप विश्वकर्मा, प्रीति तिवारी आदि उपस्थित रहे।
