योग मनुष्य के मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक विकास में सहायक-प्रभारी मंत्री।

बदायूँ: 21 जून। 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एक पृथ्वी एक स्वास्थ थीम पर मनाया गया। जनपद मुख्यालय के अलावा तहसीलों, ब्लाकों व नगर निकायों पर भी योग दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। वहीं पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ जनपद की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने देव धनवंतरी के चित्र के समक्ष दीप प्रजवलन व माल्यार्पण कर किया। सेल्फी पॉइंट आकर्षण का केंद्र रहा। सेल्फी पॉइंट पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व गणमान्य लोगों आदि ने सेल्फी लेकर इस क्षण को यादगार बनाया।


उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व जनपद की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने 11वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ करते हुए कहा कि योग मनुष्य के शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास में सहायक हैं। उन्होंने सभी से योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि योग अपनाने से 80 वर्ष का व्यक्ति भी 21 वर्ष के व्यक्ति से आगे निकल सकता है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रयासों से योग को अंतर्राष्ट्रीय दिवस का दर्जा मिला।


सदर विधायक महेश चंद गुप्ता ने कहा कि जो हम बोलते हैं वह ब्रह्मांड में गुंजता है। उन्होंने कहा कि भारत एक दिन विश्व गुरु बनेगा, इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहां कि योग अपनाने से अनेकों शारीरिक व्याधियों से बचा जा सकता है।
भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और प्रत्येक दिन योगाभ्यास करें ऐसा करने से शरीर व मन में नई स्फूर्ति का संचार होता है।


आयुक्त जीएसटी उत्तर प्रदेश व जनपद के नोडल अधिकारी नितिन बंसल ने कहा कि प्रातः काल योग करने से शरीर में नई स्फूर्ति का संचार होता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए योगाभ्यास प्रतिदिन करें।


जिलाधिकारी अवनीश राय ने कहा कि 15 जून से 21 जून तक योग सप्ताह मनाया गया। 21 जून को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व गणमान्य लोगों व बच्चों ने भी योगाभ्यास किया। उन्होंने कहा कि योग करने से स्वस्थ जीवन व निरोगी काया होती है इसलिए सभी को जीवन में योग को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ तन व मन के लिए योग जरूरी है।


इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी गणमान्य लोग, बुजुर्ग व बच्चे आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image