लखीमपुर खीरी।सोशल मीडिया पर तमंचा लहराकर हवाबाजी करने वाली पोस्ट का तत्काल संज्ञान लेते हुये थाना तिलहर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को एक* अदद अवैध तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया ।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तिलहर के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान रोकथाम जुर्म जरायम अपराध, बरामदगी अवैध शराब, शस्त्र, मादक पदार्थ एंव चोरी, लूट, डकैती, गौ तस्कर, जिला बदर व वांछित/वारण्टी अपराधी की गिरफ्तारी के क्रम मे प्र०नि० श्री राकेश कुमार द्वारा अभियान को सफल बनाने एंव सोशल मीडिया प्लेटफार्म इन्सटाग्राम पर एक लडका का तमंचा के साथ वायरल फोटो की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम द्वारा मुखविर खास की सूचना पर अभियुक्त तन्नू उर्फ तरून कुमार पुत्र रामकिशोर निवासी मो0 खलील कटरा कस्बा व थाना तिलहर जिला शाहजहाँपुर को इन्सटाग्राम पर वायरल फोटो से सम्बन्धित अवैध एक अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद कारतूस जिंदा .315 बोर के साथ भक्सी तिराहा के पास स्थित खाली ग्राऊन्ड कस्बा तिलहर से दिनांक 20.06.2025 को समय 23.58 बजे गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

preload imagepreload image