रिपोर्ट हरेन्द्र प्रताप सिंह
बहुआयामी समाचार बिजुआ
जनपद लखीमपुर खीरी के थाना भीरा में पीस मीटिंग कर प्रशासन की गाइडलाइंस से ताजियादारो को अवगत कराया गया।
थाना भीरा इंस्पेक्टर ने मीटिंग कर प्रशासन द्वारा दी गई गाइडलाइंस को बताया।लोगों ने प्रशासन द्वारा बताए गए गाइडलाइंस पर ही अपने ताजिए की ऊंचाई रखने पर सहमति दी।वही इस मीटिंग में थाना प्रभारी व पड़रिया तुला चौकी इंचार्ज उमराव सिंह ने चेतावनी देते हुए बताया की यदि ताजिया गाइडलाइंस के विरुद्ध रहा तो ठोस कार्रवाई की जाएगी।इस मीटिंग में मौजूद गोंदिया पड़रिया तुला रामपुरवा सूरजपुर रडा बाजार मालपुर चौखड़ा पहाड़पुर आदि गांव के लोग शामिल हुये।