मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने शनिवार को भोपा थाना क्षेत्र के गांव रुड़कली में प्रेम प्रसंग के कारण मां द्वारा अपने ही दो बच्चों को जहर देकर मारने की घटना को निंदनीय और भयावह बताते हुए पीड़ित पिता को कानूनी और सामाजिक लड़ाई में हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी शनिवार को गांव रुड़कली में पहुंचे और पीड़ित पिता मोहम्मद वसीम एवं उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान मीडिया कर्मियों से बात करते हुए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने बताया कि अपने अनैतिक संबंधों की खातिर अपने ही मासूम बच्चों को प्रेमी के कहने पर जहर देकर उनकी हत्या करने वाली मुस्कान का करते ना तो देश का कानून माफ करेगा और ना ही समाज में इसे स्वीकार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश में आज यह विडंबना बन गई है कि महिलाओं द्वारा अपने पतियों और बच्चों का कत्ल कर अपने परिवारों की सामाजिक प्रतिष्ठा को भी दागदार किया जा रहा है। अवैध संबंधों ने ऐसी महिलाओं को हर रिश्ते से परे कर दिया है। समाज में पैदा हो रही इस बुराई का कारण कहीं ना कहीं सोशल मीडिया और मोबाइल फोन का बढ़ता गलत उपयोग भी है। बच्चों की परवरिश में लापरवाही और उनकी गलतियों को अनदेखा करने की परंपरा समाज में बड़ी तो ऐसी गैर सामाजिक घटनाओं में भी जन्म लेना शुरू कर दिया है। आज आवश्यक है कि समाज में फैल रही ऐसी बुराई और खास तौर से लड़कियों एवं लड़कों को अपनी संस्कृति और सभ्यता के साथ ही सामाजिक लोक लाज से जोड़ते हुए उनको सतर्क निगरानी में रखना के लिए समाज के बुजुर्गों और जिम्मेदार लोगों को अपना दायित्व निभाने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने पीड़ित पिता मोहम्मद वसीम को उनके बच्चों के हत्या आरोपियों को सजा दिलाने के लिए कानूनी और सामाजिक दोनों ही स्तर पर हर लड़ाई में सहयोग देने के लिए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने भरपूर आश्वासन दिया है।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image