थाना मीरापुर पुलिस की बिजनौर रोड पर बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में दो बदमाश के पैरों में लगी गोली बदमाश हुए घायल। मुज़फ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर संजय वर्मा के एवं थाना मीरापुर प्रभारी बबलू सिंह वर्मा के नेतृत्व में आज थाना मीरापुर पुलिस टीम पैदल गश्त कर रही थी।तभी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई। बलीपुर के पास बंद पड़े भटटे के पास बिजनौर रोड पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। तभी सूचना पर थाना मीरापुर पुलिस टीम एस आई विवेक चौधरी वह एस आई ललित कुमार हेड कांस्टेबल कालूराम वह कांस्टेबल पिंकू शर्मा वह कांस्टेबल जितेंद्र यादव वह कांस्टेबल सचिन चौधरी रोहित विधुर आदि मौके पर पहुंचे तो बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे। तो पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया। तो पुलिस ने उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा तो बदमाशों ने पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी। बदमाशों की फायरिंग से पुलिस टीम बाल बाल बची तो पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए। फायरिंग करनी शुरू की तो दो बदमाश के पैर में गोली लग गयी।जिससेे बदमाश घायल हो गये। वह तीन बदमाशों को काबिंग कर गिरफ्तार किया गया पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर घायल बदमाशों ने अपना नाम अखिल पुत्र जाबिर व शादाब पुत्र वाजिद जो ग्राम बुन्टा थाना गढी पुख्ता जनपद शामली के रहने वाले हैं और जो बदमाश है उनका नाम आसिफ पुत्र जानू व हकीकत पुत्र जाहिद वह सागर पुत्र जयचंद जो नयागांव थाना रामपुर मनिहारान के रहने वाले हैं। बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे 315 बोर व दो जिंदा कारतूस एक खोखा कारतूस वह दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए। जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना मीरापुर पुलिस द्वारा बदमाशों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।





