11वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजमोहिनी देवी भवन पार्टी हॉल में एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य की थीम पर जिला स्तरीय योग शिविर का आयोजन —— अंबिकापुर संवाददाता हिमांशु राज एम.डी .न्यूज छत्तीसगढ़ वॉइस ब्यूरो अंबिकापुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ 7805838076 ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, लु़ंद्रा विधायक प्रबोध मिंज, जिला पंचायत अध्यक्ष निरूपा सिंह, महापौर मंजूषा भगत ,सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी, पार्षद आलोक दुबे कलेक्टर विलास भोस्कर, वन मंडल अधिकारी अभिषेक जोगावत ,जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, निगम आयुक्त डीएन कश्यप, एसडीएम फागेश सिंह ,समाज कल्याण विभाग उप संचालक विमलेश उईके सहीत जनप्रतिनिधि अधिकारी छात्र एवं काफी संख्या में लोग शामिल हुए ।योगाचार्य अजय तिवारी एवं कमलेश सोनी द्वारा पर प्रतिभागियों को विभिन्न योग मुद्राओं का अभ्यास कराया गया। साथी कपालभाति प्राणायाम भ्रामरी तथा ध्यान आसन का प्रशिक्षण देकर योग के मानसिक लाभो की जानकारी दी गई। सांसद चिंतामणि महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज योग को वैश्विक पहचान मिली है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है योग का अर्थ ही है जोड़ना है यह केवल शरीर को ही नहीं बल्कि मन और आत्मा को भी जोड़ता है लुंद्रा विधायक ने कहा प्रबंधन योजना का आज पूरा विश्व भारत की प्राचीन एवं परंपरा को अपना कार्य अपना कर गर्व से योग दिवस मना रहा है नियमित योग वैसे हमारे भीतर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
