मितौली तहसील दिवस में 24 शिकायतें दर्जः राजस्व विभाग की 12, पुलिस की 4, विकास की 3, और आपूर्ति विभाग की 2, शिकायतें मिली।लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश।मितौली खीरी। मितौली में उप जिलाधिकारी रेनू मिश्रा की अध्यक्षता में तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों से कुल 24, शिक़ायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।राजस्व विभाग से सर्वाधिक 12 शिकायतें मिली। पुलिस विभाग से 4, विकास विभाग से 3, और आपूर्ति विभाग से 2 शिकायतें दर्ज की गई। राजस्व विभाग की 3, शिकायतों का मौक़े पर ही निस्तारण कर दिया गया।उप जिलाधिकारी रेनू मिश्रा ने पिछले समाधान दिवस में आई शिकायतों के निस्तारण की जानकारी फोन पर शिकायतकर्ताओं से ली। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को नई शिकायतों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए।कार्यक्रम में राजस्व, पुलिस , विकास और आपूर्ति विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।रिपोर्टर योगेश कुमार गौतमएम डी न्यूज़ब्लाक मितौली जिला लखीमपुर खीरी8756799044
