थाना जानसठ पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ मे चोरी की योजना बना रहे 01 शातिर बदमाश को घायल किया। 03 बदमाशों को किया गिरफ्तार। मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फनगर संजय के एवं प्रभारी निरीक्षक थाना जानसठ के नेतृत्व में थाना जानसठ पुलिस ने मुठभेड़ 01 शातिर बदमाश को पैर मे गोली मारकर किया लंगड़ा व 02 बदमाश को दबिश देकर किया गिरफ्तार। बदमाशों को बिजली घर जानसठ से आगे सलारपुर रजवाहे से तालड़ा की तरफ से गिरफ्तार किया गया । बदमाशों के कब्जे से 02 तमंचे 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए । घायल बदमाश को उपचार के लिए।अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बदमाशों ने अपना नाम महताब पुत्र पोटल निवासी ग्राम खाई खेड़ी थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर व राजीव उर्फ राजू उर्फ दीवान पुत्र सुरेश निवासी तीसोत्र थाना नागल जिला बिजनौर व पवन पुत्र कल्याण निवासी जबलपुर थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर बताया। मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।

