थाना शाहपुर पुलिस ने 10 हजार रुपये के ईनाम घोषित बदमाश अजय को गिरफ्तार कर भेजा जेल।मुजफ्फरनगर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के एवं प्रभारी निरीक्षक थाना शाहपुर के नेतृत्व में थाना शाहपुर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही। वर्ष 2024 में उत्तर प्रदेश आरक्षी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ ने थाना शाहपुर पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। जिसमें 01 बदमाश अजय उर्फ पप्पन पुत्र मांगा निवासी ग्राम भभीषा थाना कांधला जनपद शामली वांछित था। बदमाश के विरुद्ध आरोप पत्र प्रेषित किया गया था। बदमाश फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर ने 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। आज थाना शाहपुर पुलिस ने बदमाश अजय उर्फ पप्पन को मुखबिर की सूचना पर कुटबा नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया। मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
