थाना बुढ़ाना पुलिस ने लूट का खुलासा, 24 घण्टे के अन्दर लूटेरे अभियुक्त को पुलिस ने मुठभेड़ मे लंगड़ा कर गिरफ्तार।मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के एवं प्रभारी निरीक्षक थाना बुढ़ाना के नेतृत्व में थाना बुढ़ाना पुलिस ने की बडी कार्यवाही।आज थानाक्षेत्र बुढ़ाना के ग्राम बसी से पहले ग्राम नसीरपुर जाने वाले रास्ते पर अज्ञात बदमाश ने दूधिया हिमांशू के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसमें अभियुक्त दूधिया का पर्स, मोबाइल व पैसे लूट कर ले गये थे। वादी की तहरीर के आधार पर थाना बुढ़ाना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था। थाना बुढाना ने पुलिस टीम का गठन किया।मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जिस व्यक्ति ने ग्राम बसी से पहले ग्राम नसीरपुर बसी मार्ग पर जो लूट की थी। वो व्यक्ति एक मोटर साईकिल पर मेरठ करनाल हाईवे पर वाजिद के होटल के पास वास्ते रास्ते से आ रहा है। सूचना पर थाना बुढ़ाना पुलिस मुखबिर के बताये गये। स्थान पर पहुंची तथा संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चैकिंग करने लगे तभी 01 संदिग्ध व्यक्ति मोटर साईकिल पर आते हुए दिखाई दिया। जिसे पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया गया। वह व्यक्ति पुलिस को देखते ही मोटर साईकिल मोडकर मेरठ करनाल हाईवे की तरफ भागने लगा जिसक पीछा पुलिस टीम ने किया। कुछ दूर कच्चे रास्ते पर बदमाश की मोटर साईकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी। और बदमाश भागते हुए ईख के खेत में घुसकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगा जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें बदमाश फुरकान उर्फ भेंकडा पुत्र मुस्तकीम निवासी हर्रा थाना सरूरपुर जनपद मेरठ के पैर मे गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस टीम ने घायल अवस्था में बदमाश को गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा दो जिंदा कारतूस एक खोखा कारतूस एक प्लैटिना मोटरसाइकिल व ₹1000 नगद बरामद किए गए। मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।

