*ऑनलाइन गेम में हारी जिंदगी, सुसाइड नोट में लिखा, मैं जिंदा रहा तो सब खत्म हो जाएगा**स्योहारा के युवक ने जेब में सुसाइड नोट रख कर ली जीवन लीला समाप्त**कहा बेटे व मेरी मां का रखना ख्याल*अंकुल प्रजापतिस्योहारा। नीरा मै जिंदा रहा तो सब कुछ खत्म हो जायेगा। मेरे बाद मेरी मां व बेटे का ख्याल रखना। ऐसा सुसाइड नोट लिख कर स्योहारा के 35 वर्षीय युवक ने जीवन लीला समाप्त कर ली। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो घर में कोहराम मच गया। क्षेत्र के गांव काजपुर निवासी वरुण पुत्र तिलक राम सिंह पिछले कई वर्षो से मुरादाबाद में पानी का प्लांट लगा कर पानी की आपूर्ति किया करता था। प्रतिदिन गांव से ही उसका आना जाना था। शुक्रवार को वरुण ने प्लांट में ही फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली। पुलिस को वरुण की जेब से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा था “नीरा (पत्नी) मै खत्म नहीं हुआ तो सब कुछ खत्म हो जायेगा इसलिये मेरा इस दुनिया से जाना ही ठीक है। अपना और डब्बू (पुत्र) का ध्यान रखना। मै अपनी जेब में पेपर लिख कर रख रहा हूँ ताकि पुलिस परेशान न करे। मम्मी और डब्बू का ख्याल रखना।” पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। शनिवार को शव गांव पहुंचा तो घर में चीख पुकार मच गयी। पत्नी व मां का रो-रोकर बुरा हाल था। स्योहारा रामगंगा घाट में गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। वरुण अपने पीछे एक दस वर्षीय पुत्र समर प्रताप को रोते बिलखते छोड़ गया।

चार माह पूर्व ही एक करोड़ से अधिक की जमीन बेच उतारा था कर्ज स्योहारा। वरुण करोड़ों रुपये कमाने के फेर में ऑनलाइन गेम खेलकर अपनी जिंदगी को हार गया। हालांकि चार माह पूर्व ही वरुण ने गांव की बीस बीघा जमीन बेच कर अपना कर्ज चुका दिया था। लेकिन उसके बाद भी ऐसी क्या वजह बनी कि उसने मौत के सामने घुटने टेक दिये।वरुण अपने घर में इकलौता पुत्र था। चार वर्ष पूर्व पिता की मौत के बाद लगभग 85 बीघा जमीन का इकलौता वारिस था। वरुण लगभग 35 बीघा जमीन बेच चुका था जिसके बाद भी अभी लगभग 50 बीघा जमीन वरुण के पास बची हुई थी। ऑनलाइन गेम खेलकर एक भारी रकम हारने के बाद वरुण ने फरवरी माह में बीस बीघा जमीन बेच कर कर्ज चुकाया था। इसके बाद भी वरुण को कोई चिन्ता अंदर ही अंदर खा रही थी। जिस कारण वरुण ने इतना बड़ा कदम उठा लिया। तीन दिन पूर्व वरुण ने अपनी पत्नी नीरा व पुत्र समर प्रताप को अपनी ससुराल अमरोहा छोड़ दिया था। पत्नी के मुताबिक शुक्रवार को दस बजे जब उसने वरुण से खाना खाने के बारे में बात की तब वरुण का मूड सही नहीं था जिस पर वरुण ने अपनी पत्नी से रूखे व्यवहार में कहा कि तुम्हे खाने की पड़ी है कह कर फोन काट दिया था। ——————————————

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image