स्योहारा में श्री हनुमान चालीसा का पाठ कराया गायाअंकुल प्रजापतिस्योहारा। श्रीमद् हनुमत सेवा समिति पंजीकृत धामपुर के तत्वावधान एवं बाबा श्री नीब करौरी कृपा कुंज के संस्थापक श्री रामदास जी महाराज जी के सानिध्य में दिनांक 21/06/2025 दिन शनिवार में श्री रामानंद शर्मा श्रीमती विमलेश शर्मा जी के कृष्ण गेस्ट हाउस (ठाकुरद्वारा रोड स्योहारा ) पर आयोजित किया गया सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ व भजन उच्चारण कयिक्रम । कार्यक्रम का शुभारंभ मां कामाख्या मंदिर के पुजारी पंडित कृष्णा जी (बाबू भाई) ने प्रभावी मंत्र उच्चारण के साथ सामूहिक पूजन से किया मुख्य यजमान परिवार के संरक्षक श्री रामानंद शर्मा श्रीमति विमलेश शर्मा , अमन शर्मा (कृष्ण ) , आसी शर्मा रहे , कपिल शर्मा सुमित शर्मा ( स्योहरा) , गुड़िया देवी , सतीश शर्मा तरुण शर्मा ( मुरादाबाद) , सूरज शर्मा प्रियंका शर्मा ( धनोरा मंडी ) अरविंद मिश्रा , अनिल शर्मा , धर्मेंद्र भुईयार, राजू मिगलानी , सोनू , निजामुद्दीन , अथर्व शर्मा , नौवदा सिंह एवं धामपुर के गणमान्य नागरिकों एवं श्रद्धालुओं की सहभागिता रही । बालाजी दरबार के सेवक सेविकाओं में मुख्य रूप से श्री रामानंद शर्मा , पंकज भटनागर , एडवोकेट यतेंद्र कुमार शर्मा , सत्यवीर सिंह ( S. I अग्निशमन कार्यालय ) , नीरज पवार , मंयक सिंघल , उमेश अग्रवाल ,मुनोष उपाध्याय , धर्मेंद्र पवार , अनिल सिंह , महेंद्र सिंह , मेघराज सिंह , महावीर सिंह श्रीमती मुन्नी देवी , कु . खुशी , श्रीमती रानी देवी , मुकुल कुमार , चेतनसैनी आदि रहे। आरती के उपरांत , श्री रामदास जी महाराज , सत्यवीर सिह ( S. I अग्निशमन कार्यालय ) , डा . अनुज कुमार वर्मा , धमेन्द्र पवार ने आयोजक परिवार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण से किया गया।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

preload imagepreload image