उत्तर प्रदेश 23 जून 2025 (सूरज गुप्ता)
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। विधायक विनय वर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के खैरी शीतल प्रसाद के मुख्य टोला खैरी में जाकर बूढ़ी राप्ती नदी द्वारा हो रहे कटान का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि नदी का कटाव अब टोले से केवल 50 मीटर की दूरी पर आ चुका है, जिससे लोगों की चिन्ता अत्यन्त गम्भीर हो गई है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इसी स्थान पर वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मोटरबोट से बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण करने आये थे। उन्होंने न केवल समस्याओं को सुना, बल्कि कटान को रोकने हेतु तत्काल बचाव कार्य कराने का आश्वासन भी दिया था और सिंचाई विभाग को स्पष्ट निर्देश भी दिये थे। वहीं ग्राम प्रधान शिव कुमार साहनी ने जानकारी दी कि सिंचाई विभाग के ड्रेनेज खण्ड के अधिशासी अभियन्ता दो बार कटान स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया था कि लगभग पौने तीन करोड़ रुपये का कटानरोधी कार्य प्रस्तावित किया गया है और जून 2025 तक कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। लेकिन आज तक वहां कोई कार्य नहीं हुआ है। इस अवसर पर विधायक ने फेसबुक लाइव के माध्यम से कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मंत्री जलशक्ति स्वतन्त्र देव सिंह को प्रशासनिक अधिकारी जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर गुमराह कर रहे हैं। कल ही जब मंत्री जलशक्ति जनपद में आये थे, तो अधिकारियों ने उन्हें खैरी शीतल प्रसाद, तौलिहवा, बसहिया जैसे वास्तविक रूप से बाढ़ प्रभावित गांवों में ले जाने के बजाय ऐसे स्थानों का निरीक्षण कराया जहां सब कुछ सामान्य था, जिससे उन्हें जमीनी हकीकत का पता नहीं चल पाया। विधायक ने स्पष्ट कहा कि यदि आने वाले समय में बाढ़ के कारण जनता को किसी भी प्रकार की जन-धन की क्षति होती है, तो पूरी जिम्मेदारी सिंचाई विभाग और प्रशासन की होगी।
वहीं विधायक ने कहा कि मेरा यह दृढ़ संकल्प है कि मैं अपने विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक समस्या को स्वयं देखूंगा, सुनूंगा और उसका समाधान कराऊंगा। जनता के विश्वास और समर्थन से ही हम विकास की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। विधायक ने यह भी कहा कि डबल इंजन की सरकार में हर व्यक्ति की समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जायेगा। जनता की सेवा ही हमारा धर्म है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image