संवाददाता सहसवान — विनीत वर्मा की रिपोर्ट
बदायूं जनपद के सहसवान क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। राजमार्ग पर बहते गंदे पानी में अचानक करंट दौड़ने से दो बैलों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब राजेश पुत्र सोनपाल नामक युवक अपनी बैलगाड़ी से गांव फतनपुर की ओर जा रहा था। युवक बैलगाड़ी पर सवार था, जिससे वह करंट की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बैलों को तड़पते देख मौके पर अफरातफरी मच गई। लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी, लेकिन विद्युत आपूर्ति करीब एक घंटे बाद बंद की गई, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया।
गंभीर लापरवाही का मामला:
बताया जा रहा है कि जिस मार्ग पर हादसा हुआ, वहाँ लंबे समय से नालियों का गंदा पानी जमा है और उसी गंदे पानी से सैकड़ों लोग रोजाना गुजरते हैं। विद्युत विभाग और नगर पालिका की घोर लापरवाही सामने आई है — क्योंकि काफी समय से विद्युत तार खुले पड़े थे, जिसकी शिकायतें कई बार की जा चुकी थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और रोड जाम कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँचा और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।
प्रश्न अब यह उठता है कि इस हादसे का जिम्मेदार कौन?
अगर युवक की जगह कोई राहगीर या बच्चे करंट की चपेट में आ जाते, तो क्या जवाब होता प्रशासन के पास? यह घटना न सिर्फ दर्दनाक है, बल्कि सिस्टम की गंभीर खामियों की भी पोल खोलती है।