*ब्रेकिंग न्यूज़*फाइनेंसर बनकर अवैध उगाही का धंधा सहसवान नगर में चल रहा जोरों परफाइनेंसर बनकर बाइक चालकों से अवैध तरीके से कर रहे, जमकर उगाई इन फाइनेंसरो द्वारा बाइक चालकों को पीछे से दौड़कर पकड़ने का काम जोरों पर चल रहा है। यह लोग अपने आप को फाइनेंसर बता कर बाइक चालकों से अवैध तरीके से कर रहे हैं,धन उगाई जबकि इन लोगों के पास ना तो किसी फाइनेंस कंपनी का आई कार्ड होता है, ना ही कोई अथॉरिटी लेटर वही किस्त के नाम पर कुछ बाइक चालकों से अभद्रता करने से भी यह लोग नहीं रहते पीछे वही एक बाइक चालक ने तब इन लोगों से आई कार्ड मांगा तो यह लोग बड़ी ही तेजी के साथ दौड़ते नजर आए।*सहसवान से विनीत वर्मा*

